Posts

Showing posts from August, 2022

ज़िन्दगी की कहानी

इस भीड़ में हर कोई गुमनाम है, खुद की तलाश का न कोई अंजाम है। जीए जा रहे है, कुछ इस तरह, जैसे ज़िन्दगी का न कोई मुकाम है। किस्मत हर बार ठोकरें देती है, आशाओं के मोती बिखेरती है, कभी लगता है अब बस हुआ, वही फिर एहसास होता है कि, एक बार और कोशिश करने में हर्ज़ ही क्या है। कभी-कभी सब समझते हुए भी, हम अंजानो सा व्यवहार करते हैं। क्योंकि हम भी किसी कसमकश में, यूं ही जिए जा रहे हैं। पता होते हुए भी की खुश नहीं हैं, फिर भी मुस्कुराते हुए जिए जा रहे हैं। इस आस में ,घने अंधेरों में भी रौशनी का कोई सुराग बुलंद है। इतनी आसानी से हारने वाले नहीं , हमारे हौसलों में उड़ान भरने के ख्वाब बन्द हैं। बस समय का फेर ही है। वरना हमसे ज्यादा लाजवाब कोई नहीं। आज जहां हूँ, खुश तो नहीं पर सुकून जरूर है, इसकी वजह...क्योंकि मैं कोशिश करने में विश्वास करती हूँ। ख्वाबों के टूटने के बाद , अपनी किस्मत के धागे दोबारा बुनती हूँ। इस आस में कई अब उजाला दूर नहीं। यकीन है,की अब मंज़िल दूर नहीं।

Thankyou Mother

when i took birth 👶 you were the first one who embraced🤗 me with all your love❤️ when i started crawling you were the first one ,who noticed my beginings👀💞 when i took my first step👣 you were the only one who cried and kissed 💗👄my feet whenever i fell down you have strengthen  💪me to stand again after a great fall you are the power,the courage,the ultimate source of life and love💕 saying just a piece of word...  to thankyou is not enough... you have done a lot  And still doing many things for us you are the centre of our family ..., you are the source of happiness😊 we cant imagine our life without you...😘 my piller of strength, my love❤️ i just wanna a say i love u.💕..infinity... and always want to be your shadow....