इस दुनिया का सबसे बड़ा रोग
क्या कहेंगे लोग
बच्चे की काबिलियत पर सवाल ?
बच्चा कुछ बन पाएगा भी की नहीं।
दूसरों से अच्छा कर पाएगा की नहीं,
भीड़ में खुद की पहचान बना पाएंगे कि नहीं?
कुछ गलत होने पर सवाल करें या नहिं।
अरे शिकायत करने पर लोग क्या कहेंगे।
घर का ई.एम.आई चुकाने के लिए पैसे नहीं है।
पर बड़ी गाड़ी तो खरीदना ही पड़ेगा
वरना लोग हैसियत पर ही सवाल न उठाने लगें।
ठीक से बैठो,ये मत करो,ऐसे चलो,ऐसे कपड़े पहनो।
ये सवाल कभी खत्म नहीं होते।
हक़ीक़त तो यही है कि हम एक कठपुतली है,
जिसे ये लोग..
न जाने कौन हैं ये लोग ,जो हमें...
अपने हिसाब से नचा रहें हैं।
और हम बस उनके इशारों पर
बिना सोचे समझे बस नाचते रहते है।
क्योंकि हम इस समाज का हिस्सा हैं।
हमें यहीं रहना है।
अब करे भी तो क्या करें।
बस इसी बात पर खुद ही धुन्दला जाते हैं।
इस बेलगाम भीड़ की दौड़ का हिस्सा बन जाते हैं।
Comments